
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
तिर्वा कन्नौज। फगुआ भट्ठा गांव निवासी श्याम बाबू की दुकान में पकौड़ी बना रहे थे और गैस सिलेंडर जलाते समय किसी कारणवश आग लग गई। जिसने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की शाम एक भीषण अग्निकांड ने कई दुकानदारों की रोजी-रोटी पर गहरा प्रहार किया।
बता दें कि देखते ही देखते आग की लपटें चारों ओर फैल गईं। जिससे आस-पास की दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। लोगों में भगदड़ मच गई और दुकानदार अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। आग लगते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लगभग एक घंटे तक आग भयंकर रूप से धधकती रही और इस दौरान सात दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
आग ने फगुआ भट्ठा निवासी भगवानदास कुशवाहा की फल की दुकान, सुभाष कुशवाहा व सोना कुशवाहा की मिठाई की दुकान, रामदास की चाऊमीन व फिंगर की दुकान, बुद्धपाल सविता की हेयर कटिंग सैलून तथा रतापुर्वा गांव निवासी पिंटू वर्मा की पान की दुकान को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। पीड़ित दुकानदारों के अनुसार इस हादसे में लगभग 15 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है
ग्रामीणों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश की और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक अधिकांश दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं और उनमें रखा सारा सामान राख हो चुका था।
घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के लेखपाल अभिषेक द्विवेदी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी जाएगी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी (एसडीएम) नवनीता राय ने कहा कि सभी पीड़ितों की क्षति का आंकलन कर नियमानुसार उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा।