*सीतापुर की अलेमा हफ़ीज़ ने CBSE 12वीं में 91% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान, IAS बनने का है सपना*

 

जनपद सीतापुर।

केंद्रीय विद्यालय, सीतापुर की मेधावी छात्रा अलेमा हफीज़ ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं कक्षा में 91% अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस शानदार उपलब्धि से न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है।

 

अलेमा हफ़ीज़ शिक्षक खुशतर रहमान खां की सुपुत्री और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रख्यात शिक्षक एवं शायर मस्त हफ़ीज़ रहमानी की पौत्री हैं। परिवारिक पृष्ठभूमि से मिले प्रेरणा और मार्गदर्शन के साथ उन्होंने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह सफलता अर्जित की।

 

अपनी सफलता के पीछे उन्होंने अपने माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन को श्रेय दिया। विशेष रूप से उन्होंने भूगोल के शिक्षक विमल कुमार और अर्थशास्त्र के शिक्षक मोहम्मद अनीस के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

अलेमा ने परिणाम से प्रसन्नता जताई, लेकिन साथ ही बताया कि कुछ विषयों में उन्हें अपेक्षा से कम अंक प्राप्त हुए हैं, जिसके लिए वे उत्तर पुस्तिका की पुनः जांच की मांग करेंगी। उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर देश की सेवा करना है।

 

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों, सहपाठियों और परिजनों ने अलेमा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अलेमा की यह सफलता जिले के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें