
*संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव फांसी के फंदे से मिला, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका*
अनुज कुमार जैन
सीतापुर।
कोतवाली देहात क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नवनिर्मित मकान में एक विवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। यह घटना टेड़वा चिलौला स्थित मदर्स प्राइड स्कूल के पीछे ऊंचा टीला मोहल्ले की है, जहां एक खाली पड़े मकान में 42 वर्षीय सरिता पांडेय पत्नी महावीर पांडेय का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस तथा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका की मां सुशीला देवी, निवासी नहर कॉलोनी, कोतवाली नगर, ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनकी बेटी सरिता सोमवार दोपहर करीब 3 बजे स्कूटी से घर से निकली थी। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद ऊंचा टीला मोहल्ले में एक नवनिर्मित मकान में उसका शव साड़ी से लटका हुआ पाया गया।
परिजनों ने सरिता की मौत को आत्महत्या मानने से इनकार किया है। उनका आरोप है कि सरिता ने नहर कॉलोनी की एक महिला और उसके बेटे को लगभग पांच लाख रुपये उधार दिलवाए थे, जो पैसा लौटाने में टालमटोल कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि सरिता को लगातार धमकियां भी दी जा रही थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान थी। वे इस घटना को एक साजिश मानते हुए निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू पर गंभीरता से विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।