कन्नौज के क़ाज़ी को मुबारकबाद : जमात रज़ा ए मुस्तफा छिबरामऊ*

ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे

 

छिबरामऊ कन्नौज। बरेली मरकज के क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रज़ा साहब ने उर्स ए ताजुश्शरिया के मौके पर बिलग्राम खानदान के सय्यद अनस मिया वास्ती को कन्नौज का क़ाज़ी ए शहर नियुक्त किया। जिसके बाद मुल्क भर के उलमाए अहले सुन्नत ने सय्यद साहब को मुबारकबाद पेश की। उसी बीच आलाहजरत की तंजीम जमात रज़ा ए मुस्तफा ब्रांच छिबरामऊ ने भी सय्यद अनस मियां साहब को मुबारकबाद पेश की। इसके अलावा सौरिख,गुरसहायगंज, डुंडबा, कन्नौज व आसपास के इलाकों से सभी ने उनका सम्मान व समर्थन किया।

हज़रत अनस मिया फ़ातहे बिलग्राम मिशन की जानिब से बेसहारा और विधवा लोगों की हर महीने मदद करते है, गरीबों के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन करते हैं नौजवानो को बेहयाई बुरी बातों से रोकते है आप खिदमते खल्क में बखूबी कमाल रखते हैं। इस दौरान मुजफ्फर हुसैन अज़हरी, महफूज रज़ा, हाफिज फैजान रज़ा, फहीम रज़ा, मुकीम, मौलाना शाहिद, महमूद मंसूरी, क़ासिम अंसारी, फैसल ख़ान, इदरीस रज़ा इत्यादि जमात के सदस्यों ने इस्तकबाल किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें