
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
छिबरामऊ। मोहल्ला चौधरियान गौसिया मस्जिद के पास फ़ातेह बिलग्राम मिशन की तरफ से फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 6 तक चला जिसमें 106 मरीज पहुंचें। हुजूर अनीसुल मशायख हज़रत मौलाना पीर सय्यद अनस मुस्तफा वास्ती कादरी साहब की सरपरस्ती में कमेटी के द्वारा फ़ातेह बिलग्राम मिशन फ़्री मेडिकल कैम्प में कानपुर से डॉक्टर वसीम खान एमबीबीएस पेट व छाती (क्षय रोग) चरम रोग रक्तचाप विशेषज्ञ, डॉ पुनेद्र एमएस ऑर्थो कानपुर, डॉ आसिफ अंसारी BUMS, डॉक्टर स्टाफ मोहम्मद सैफी रूपेंदर, अंशु, अलफैज, आरिश, राहुल के द्वारा मरीजों को देखा गया और मर्ज के हिसाब से मरीज को दवाईया दी गई । इस दौरान फैशल खान, आमिर अत्तारी, मोहम्मद हाफिज फैजान, महमूद मंसूरी, सलीम मंसूरी, आदि लोगो की मौजूदगी में चला मेडिकल कैंप।