
कटरीना कैफ के विक्की कौशल से शादी के बंधन में बंधने के बाद अब हर कोई अभिनेत्री के बिग स्क्रीन पर लौटने की राह देख रहा हैं। कटरीना कैफ हाल ही में पति विक्की कौशल के साथ छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटी हैं और मुंबई लौटते ही वह अपनी आगामी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ की शूटिंग में व्यस्त हो गई हैं। दरअसल कटरीना कैफ ने विक्की से शादी के बाद श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही नई फिल्म ‘मैरी क्रिसमस की घोषणा की थी। अब फिल्म की शूटिंग सेट से कटरीना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मैरी क्रिसमस के सेट से लीक हुई कटरीना कैफ की तस्वीर
कटरीना कैफ की हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि यह तस्वीरें कटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ के सेट से हैं। इस तस्वीर में कटरीना कैफ के साथ अभिनेत्री राधिका सरथकुमार हैं, जो इन तस्वीरों में महिला पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। कटरीना कैफ ने लीक हुई इन तस्वीरों में लाल रंग की एक ड्रेस पहनी है, जिस पर पोल्का डॉट्स बने हुए है। पहली तस्वीर में जहां कटरीना और राधिका हैरान होकर फोन देख रहे हैं, तो वही दूसरी तस्वीर में कटरीना कैफ सामने की तरफ देख रही हैं। अन्य तस्वीर में कटरीना के हाथ में स्क्रिप्ट है और वह चुपचाप से खड़ी हुई हैं।