इलाज के दौरान मजदूर की मौत पत्नी ने दी खेत मालिक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया कार्रवाई की मांग की।

इलाज के दौरान मजदूर की मौत पत्नी ने दी खेत मालिक के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया कार्रवाई की मांग की।

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

तालग्राम कन्नौज: ग्राम सभा चंद्रपुरा मैं थ्रेसर से गेहूं काटते समय पंकज (32) पुत्र वीरेंद्र कुमार सर से गेहूं के गत्ठे डाल रहा था खेत मालिक नीलू का कहना है की पैर फिसल गया जिससे पंकज गिर गया और उसके गर्दन की तीन हड्डियां टूट गई लेकिन मृतक की पत्नी उपासना का कहना है कि मेरे पति को सर पर रखे बोझ को पीछे से खींच दिया जिससे कि मेरा पति गिर गया और घायल हो गया और गर्दन की तीन हड्डियां टूट गई पीड़ित उपासना ने दिए गए प्रार्थना पत्र में यही बताया की कुछ समय पहले इसी परिवार से मेरे पति पंकज के साथ मारपीट की थी मृतक पंकज की पत्नी ने यह भी बताया कि उसे समय भी मारपीट का प्रार्थना पत्र थाने में दी गई थी थाने में दिया गया था लेकिन तब भी मेरी कोई सुनवाई नहीं की गई थी लेकिन इस बार प्रार्थना पत्र थाने में दिया गया मौके पर थाना अध्यक्ष शशिकांत कनौजिया ने मैं पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी मृतक पंकज कुमार 9 अप्रैल को घायल हुआ था इसके बाद तालग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तालग्रामसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर किया कानपुर से p,g,I,लखनऊ के लिए रेफर किया लखनऊ में 21/4/2025 को पंकज ने अपना दम तोड़ दिया इसके बाद लखनऊ में पोस्टमार्टम करने के बाद गांव चांदपुर में सबको लाया गया मृतक के दो बच्चे हैं 4 वर्ष की पुत्री काव्य 2 वर्ष का पुत्र अनुराग है| मृतक बहुत ही गरीब परिवार का है पूरे परिवार में सन्नाटा छाया हुआ है मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है|

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें