दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था गंगा में डूबा 12वीं का छात्रः एनडीआरएफ टीम तलाश में जुटी, 

दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था गंगा में डूबा 12वीं का छात्रः एनडीआरएफ टीम तलाश में जुटी,

 

हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। कुसुमखोर गांव के पास गंगा में नहाने गए 12वीं के छात्र की डूबने से मौत हो गई। कुम्हारनपुरवा गांव का रहने वाला उवैश दोपहर के समय गर्मी से राहत पाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था।

 

स्नान के दौरान उवैश गहरे पानी में चला गया। उसे डूबते देख दोस्तों ने मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बचाने का प्रयास किया। लेकिन गहरे पानी में उवैश का कोई पता नहीं चल सका।

 

अभी तक नहीं चल सका पता घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम देर शाम तक छात्र की तलाश करती रही। लेकिन उवैश का कुछ पता नहीं चल सका। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

 

उवैश ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी और वह अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहा था।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें