तंत्र-मंत्र के सहारे लूट करने वाले दो सपेरे गिरफ्तार किये 

तंत्र-मंत्र के सहारे लूट करने वाले दो सपेरे गिरफ्तार किये

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज पुलिस ने तंत्र-मंत्र की आड़ में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने जयसिंहपुरवा अंडरपास के पास से दो बदमाशों को पकड़ा।

 

आरोपी ग्रेटर नोएडा के विशरख जलालपुर के रहने वाले गब्बरनाथ और सुनीलनाथ हैं। दोनों सपेरा समुदाय से हैं। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, कारतूस, एक कार और 35 हजार रुपये बरामद किए।

 

तलाशी के दौरान पुलिस को एक पॉलीथिन में काली राख और रुई के पैकेट भी मिले। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तंत्र-मंत्र के नाम पर लोगों को सम्मोहित करते थे। फिर उनकी लूट करके फरार हो जाते थे।

 

आरोपियों ने 15 अप्रैल को गुरसहायगंज क्षेत्र के शफीपुर जप्ती गांव के पास एक ढाबा संचालक को लूटा था। इसी मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया

 

इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी बिनोद कुमार ने बताया कि इन बदमाशों के द्वारा न कोई रेकी की जाती है और न कोई एरिया तय होता है। इन्हें जहां कोई सुनसान जगह पर दिख जाता है, वहीं ये किसी न किसी व्यक्ति को फांसकर उन्हें तंत्र-मंत्र के सहारे जाल में फंसा लेते हैं।

 

हाथ मे सिक्का पकड़ कर दिखाते हैं और फिर हाथ की सफाई से सिक्का गायब कर गंगाजल से भरी रुई छिपाकर दबाते हैं। जल निकलने पल सामने खड़े व्यक्ति को चमत्कार की ताकत का अहसास कराकर सम्मोहित करते, फिर उससे रुपए निकलवा लेते। पलक झपकते ही रुपये गायब कर खुद भी भाग निकलते हैं।

 

ये थी लूट की घटना

 

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलपई गांव के रहने वाले रक्षपाल के शफीपुत जप्ती गांव के पास ढावा है। 15 अप्रैल को जब वह ढावे पर जा रहे थे, तो शफीपुर जप्ती गांव के बाहर मन्दिर में दर्शन करने चले गए। यहां साधु वेश में आए एक व्यक्ति ने उनसे 80 हजार रुपये लूट लिए और फिर एक कार में बैठकर भाग निकले।

 

उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके आधार पर गुरसहायगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गईं थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए एसपी बिनोद कुमार ने एसओजी प्रभारी कमल भाटी और गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे के नेतृत्व में टीमों को लगाया हुआ था।

 

12 से 16 अप्रैल तक 6 जगह की वारदात

 

एसपी बिनोद कुमार में बताया कि चमत्कार दिखाकर लोगों को लूटने वाले इस गिरोह ने 12 से 16 अप्रैल तक महज 4 दिनों में लूट की 6 वारदातों को अंजाम दिया। इन लोगों के खिलाफ फिरोजाबाद, बरेली, एटा, शाहजहांपुर समेत कई जिलों में मुकदमें दर्ज हैं।

 

बताया गया कि ग्रेटर नोएडा में विशरख नाम का सपेरों का एक गांव है, जहां के तमाम लोग इस तरह की वारदातों में संलिप्त हैं। गिरोह के अन्य बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें