स्थानीय नागरिकों को सस्ती दवाओं का मिलेगा लाभ जन औषधि केंद्र का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

स्थानीय नागरिकों को सस्ती दवाओं का मिलेगा लाभ जन औषधि केंद्र का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुगरापुर प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत एक नए जन औषधि केंद्र का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप चतुर्वेदी ब्लॉक प्रमुख गुगरापुर ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस जन औषधि केंद्र के माध्यम से आमजन को सस्ती दरों पर गुणवत्ता पूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा।

इस प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद वर्मा ने बताया कि यहाँ 800 से अधिक जरूरी दवाएं एवं मेडिकल उत्पाद रियायती दरों पर उपलब्ध रहेंगे।

कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और सभी ने केंद्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान श्याम प्रताप भदोरिया संजय सिंह रोहित सिंह मयंक भदौरिया रोहित पांडे सत्येंद्र कटियार उदय कटिहार मौजूद रहे

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें