
ईओ के निर्देशन में नगर पंचायत में कराई गई फागिंग मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर हुई फागिंग
हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे
समधन- कन्नौज। बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों की रातों की नींद हराम हो रहीं है। मच्छरों से राहत पहुंचाने के लिए समधन नगर के तमाम नागरिकों ने चेयरमैन से नगर में फागिंग करवाएं जाने की मांग उठाइ गई थी।
समधन नगर पंचायत कार्यालय के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर बीते शनिवार शाम को नगर की मेन सड़क व गोरी नवादा, दारा सराय आदि मोहल्लों में मशीन से फागिंग कर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया।
अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय का कोई भी कर्मचारी किसी भी कार्य में लापरवाहीं न बरतें लापरवाही मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।