बस की टक्कर से घायल छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

बस की टक्कर से घायल छात्रा ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

 

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

तिर्वा। बस की टक्कर से घायल छात्रा की कानपुर के अस्पताल मेंं इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा का भाई अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

 

कोतवाली क्षेत्र के सियापुर काछी गांव निवासी छविनाथ का बेटा हिमांशु (12) व बेटी आकांक्षा (16) साइकिल से गुरुवार की सुबह बेहरिन गांव में स्कूल जा रहे थे। तिर्वा-कन्नौज मार्ग पर आ रही तेज रफ्तार बस ने साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल भाई बहन को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे।

मेडिकल कॉलेज में हिमांशु व आकांक्षा की हालात नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उनको कानपुर रेफर कर दिया था। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। रात को इलाज के दौरान छात्रा आकांक्षा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, हिमांशु अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रहा है। कोतवाल वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि दुर्घटना में घायल छात्रा की मौत हो गई है। मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें