
पोटाश से जल कर गंभीर रूप से घायल 108 एंबुलेंस कर्मी के द्वारा पहुंचाया अस्पताल
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
*कन्नौज।* सौरिख क्षेत्र के ग्राम उलरपुर थाना सौरिख के पास उलरपुर गांव वरुण कुमार जो पोटाश से उसका चेहरा जल गया था वहीं कालर संध्या ने 108 एंबुलेंस पर काल किया और जानकारी दी जानकारी देने के उपरांत 108 एंबुलेंस सेवा इसकी जानकारी प्राप्त होते ही एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारी पायलट अजय कुमार एवं ईएमटी पद पर तैनात कर्मचारी मनीष कुमार को यह सूचना मिली उन्होंने विना देर किये घटना स्थल पर पहुँच कर मरीज को एंबुलेंस मे में शिफ्ट करके समुदायक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख की तरफ गाड़ी को लेकर चल दिये रास्ते मे मरीज की हालत खराब होते देख कंट्रोल रूम मे मौजूद ईआरसीपी डॉक्टर सौरभ कुमार की सलाह से आवश्यक दवाई व उपचार किया गया साथ ही उचित उपकरण का उपयोग करके मरीज को सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में भर्ती कराया।