कोरोना वायरस के नए मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में रोजाना बढ़ रहे नए मामलों ने सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है।दिल्ली से सटे यूपी के इलाकों (नोएडा और गाजियाबाद) में योगी ने सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। दिल्ली में सोमवार को कोविड के 501 नए मामले सामने आए, हालांकि किसी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली की सकारात्मकता दर 7.72 तक पहुंच गई है। इस बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा।
मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर कहा कि हमें कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा, क्योंकि यह कुछ क्षमता में रहेगा। अगर यह और बढ़ता है तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे। फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। केस बढ़ रहे हैं, इसलिए हमारी 20 अप्रैल को विशेषज्ञों और डीडीएमए के साथ बैठक है।