
पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पर हुआ जानलेवा हमला, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस!
महमूदाबाद सीतापुर
कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में गुरुवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र (62 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया गया। परिजनों के अनुसार, रामचंद्र सुबह अपने घर से बाग में आम लेने जा रहे थे, तभी मोहम्मदपुर कलां गांव निवासी गोविंद पुत्र परशुराम ने उन पर पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में रामचंद्र के पेट में गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल को तुरंत महमूदाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पीड़ित पक्ष ने घटना की सूचना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावर की तलाश जारी है।
गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हमलावर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।