एक महिला से जेवर की टप्पे बाजी‌।

एक महिला से जेवर की टप्पे बाजी‌।

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज में एक महिला से टप्पेबाजी की वारदात सामने आई है। यह घटना तिर्वा क्रासिंग चौराहा स्थित ट्रैफिक बूथ के पास की है। मैनपुरी जिले के शिवसिंह पुर गांव की रहने वाली रंगोली अपने पिता के साथ दुधमुंहे बालक को लेकर मायके जा रही थी। रंगोली का मायका कन्नौज के भग्गापुरवा गांव में है। मंगलवार की शाम को पिता तिर्वा क्रासिंग चौराहे पर ऑटो लेने गए। रंगोली ट्रैफिक बूथ के पास बैठकर अपने बेटे को दूध पिला रही थी। इसी दौरान एक महिला उसके पास आकर बैठ गई। महिला ने रंगोली का पर्स देख लिया जिसमें जेवर रखे थे। उसने रंगोली से पूछा क्या तुम जेवर साथ लेकर चलती हो। कुछ देर बाद महिला वहां से चली गई। रंगोली ने बैग में अपने पर्स को देखा तो वह गायब था। पर्स में 4 सोने की अंगूठी, झाले और 17 सौ रुपए थे। पर्स गायब देखकर रंगोली रोने लगी। वहां भारी भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही सरायमीरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपी महिला की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें