होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग।

होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग।

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

कन्नौज। होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई कन्नौज के सैयद बजरिया मोहल्ले में स्थित अजमेरी होटल में आज खतरनाक घटना सामने आई है। होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। घबराकर होटल कर्मचारियों ने गैस सिलेंडर को उठाकर गली में फेंक दिया। गली में खड़ी दो बाइक और एक स्कूटी आग की चपेट में आ गईं। तीनों वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया। सूत्रों बताया कि होटल के मालिक अरबाज गुरुसहयगंज के निवासी हैं। होटल में वाणिज्यिक सिलेंडर की जगह घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग हो रहा था। होटल में अग्निशमन यंत्र भी नहीं था। शहर में कई होटल मानकों की अनदेखी पर संचालित हो रहे हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें