
ग्राम टिकरा मिश्रिख में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती
नैमिष टुडे/जैनुलआबदीन
मिश्रिख सीतापुर
मिश्रिख के ग्राम टिकरा में बड़ी धूमधाम से मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
हर साल की तरह इस बार भी ग्राम टिकरा मिश्रिख में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। सुबह से ही गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। जगह-जगह झंडारोहण, शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्थानीय लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें अंबेडकर जी के जीवन और योगदान को दर्शाया गया।
गांव के प्रधान व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा साहेब के विचारों और संविधान निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।