ओवरलोड ट्रैक्टर की वजह से बाजार में लगा लंबा जाम, जाम में फांसी एम्बुलेंस

ओवरलोड ट्रैक्टर की वजह से बाजार में लगा लंबा जाम, जाम में फांसी एम्बुलेंस

 

 

 

विष्णु सिकरवार

आगरा। मंगलवार को अकोला के बाजार में एक ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड भूसा भरकर निकला,उसने पूरे बाजार को जाम कर दिया। ट्रैक्टर की ट्रॉली में इतना भूसा भरा हुआ था,कि बड़ी मुश्किल से बाजार में से निकल सका। जिसके फल स्वरुप दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई और इस समय विद्यालय के बच्चों को लेकर बसें निकल रही थी।वह भी जाम में बुरी तरह फस गई। इसी मौंके पर एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को लगभग आधा घंटा जाम में फंसे रहना पड़ा तथा एंबुलेंस भी जाम में बुरी तरह फस रही। वहीं विद्यालय की बसें स्कूल के बच्चों को लेकर आ रही थी,वह भी जाम में फंसे रहीं। जिससे स्कूल के छात्रों को भी काफी लेट होना पड़ा।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें