
कन्नौज में रेलवे ट्रैक पर फर्रुखाबाद के ट्रक ड्राइवर मिला शव
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज। कानपुर – कासगंज रेलवे लाइन पर जसोदा के पास फर्रुखाबाद के एक ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से हडकम्प मच गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर थाना के गांव बिछौली का रहने वाला सोनू पुत्र सुरेश चन्द्र ट्रक ड्राइवर था। दिल्ली से ट्रक पर माल लेकर गुवाहाटी गया था।जसोदा चौकी क्षेत्र के एक ढावा के पास ट्रक खडा कर दिया। शुक्रवार की सुबह रेलवे के गैगमैन ने ट्रैक पर शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज सुनील चौधरी ने मामले की पडताल के साथ घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि दो दिन पहले एक और शव मिला था ऐसे में दो दिन बाद एक और शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई अनुमान है की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया जाता है पुलिस को इसकी गहनता से जांच करनी होगी