छिबरामऊ पति के टुकड़े कर ड्रम में भरने की धमकी देने वाली महिला प्रेमी के साथ गिरफ्तार।

छिबरामऊ पति के टुकड़े कर ड्रम में भरने की धमकी देने वाली महिला प्रेमी के साथ गिरफ्तार।

 

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे

छिबरामऊ कन्नौज। पति के 24 टुकड़े कर ड्रम में भरने की धमकी देने वाली महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। छिबरामऊ कोतवाली के क्षेत्र ग्राम कुंवरपुर बनवारी निवासी बलवीर जाटव की 2012 में पूजा के साथ शादी हुई थी। उसके चार बच्चे जिनमें दो बेटी व दो बेटे है। पीड़ित बलवीर ने बताया कि वह 16 मार्च को अपने खेत पर काम करने गया था। जब वह खेत से लौटा तो उसकी पत्नी पूजा व बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। काफी तलाश किया पर किसी का पता नहीं चला। 1 अप्रैल को पत्नी ने उसे फोन कर 24 टुकड़े कर ड्रम में भरने की धमकी दी। बदायूं के ग्राम रसूलपुर निवासी ओमपाल (पूजा का प्रेमी) ने पत्नी व बच्चों को भूल जाने की धमकी दी। आरोप है कि ओमपाल उसकी पत्नी व बच्चों को बहला फुसलाकर घर ले गया था। बड़ी बेटी ने बताया कि मम्मी और ओमपाल उसे पीटते थे। कोतवाल अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि युवक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मंगलवार को महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

(न्यायालय में उसके बयान दर्ज होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।)

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें