
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगो की मौत ,ओवरटेक में हुआ हादसा
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
गुरसहायगंज कन्नौज।बुधवार की दोपहर फर्रुखाबाद गुरसहायगंज रोड पर समधन के समीप रोडवेज बस और बाइक क की आमने सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो लोगों की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। दोनों युवकों की पहचान एक दवा कंपनी मे काम करने बाले कर्मचारी के रूप मे हुई। बुधवार को लगभग 23 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी मोहल्ला आकल गंज, फर्रुखाबाद, अपने लगभग 24 वर्षीय साथी अनुराग सिंह निवासी फर्रुखाबाद के ही आवास विकास कालोनी बढ़पुर के साथ नित्य की भाँति दबा के कारोबार के लिए जा रहे थे। बताया गया कि दोनों साथी एक दबा कर्मचारी के रुप मे एक दवा कंपनी मे नियुक्त चल रहे थे। बुधवार को लगभग बारह बजे वाइक सवार युवकों की कस्बा समधन स्थित एक पेट्रौल पंप के सामने रोडवेज बस से आमने सामने टक्कर हो गयी।इस दौरान बरेली डिपो की बस कानपुर से बरेली जा रही थी और वाइक गुरसहायगंज जा रही थी।बस मे सामने से टक्कर होने के कारण वाइक सवार दोनों ही युवकों की दुर्घटना स्थल पर मौत हो गयी। यातायात वाधित हो जाने से मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ प्रभारी कोतबाल गुरसहाय गंज विष्णुकांत तिवारी ने दोनों वाहनो को हटवा कर यातायात को सुचारु कराया। दोनों शवों को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हेतु विधिक कार्यवाही की जा रही है। मोबाइल से जानकारी मिलने पर परिजनों को सूचना दी गई।