कोलकाता से साइकिल से चारों धाम की यात्रा पूर्ण कर भक्त सोमनाथ पहुंचे हनुमान मंदिर चिलबिला पर भक्तों ने किया भव्य स्वागत

कोलकाता से साइकिल से चारों धाम की यात्रा पूर्ण कर भक्त सोमनाथ पहुंचे हनुमान मंदिर चिलबिला पर भक्तों ने किया भव्य स्वागत

कोलकाता से चारों धाम की तीर्थ यात्रा पर साइकिल से निकले 21 वर्षीय भक्त सोमनाथ मोडुंल पहुंचे हनुमान मंदिर चिलबिला पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया। हनुमान भक्तों ने फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सोमनाथ ने बताया कि मैं अपने घर तारकेश्वर जिला छुगली कोलकाता से 16 जुलाई 2024 को चारों धाम की यात्रा साइकिल से निकला था। अभी तक झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना आदि राज्यों में गया और 12 ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन करने का सौभाग्य मिला। अभी तक साढ़े 8 महीने की यात्रा पूर्ण हो चुकी है। हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम कर प्रसाद ग्रहण कर सुबह प्रयागराज के लिए रवाना किया गया।

मंदिर समिति के महासचिव रोशन लाल उमरवैश्य ने बताया कि हनुमान जी महाराज की कृपा ही है कि की कोलकाता से पधारे सोमनाथ जी का स्वागत व सम्मानित करने का अवसर मिला। इतनी बड़ी यात्रा साइकिल से लगभग 9 महिने से दर्जनों प्रान्तों का भ्रमण कर 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करने के बाद प्रभु श्री राम का दर्शन अयोध्या करने के बाद हनुमान मंदिर चिलबिला पर रुक कर एक दिन सेवा करने का अवसर मिला। हनुमान भक्तों ने वस्त्र, रास्ते के लिए खर्च आदि की भी व्यवस्था कर आगे की यात्रा और सुलभ हो इसकी भी व्यवस्था की। सोमनाथ मोडुंल ने कहा कि मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है हनुमान मंदिर पर मुझे इतना सम्मान व हर तरह की व्यवस्था कर दी है जो मुझे कमी आगे के रास्ते में दिखाई पड़ रही पड़ रही थी वह भी हनुमान भक्तों ने पूरी कर दी। मैं आप सबके मंगल की कामना करता रहूंगा। जहां भी आगे दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। का इस अवसर पर अशोक कुमार, प्रमोद कुमार,आशीष कुमार(मिलन पैलेस), मनोज उमरवैश्य, लल्ला महराज,अमन गुप्ता, दीपू उमरवैश्य, सोनू महाराज, शनि महाराज, विश्वनाथ उमरवैश्य, सीताराम वर्मा, आशीष लाइट, सुरेश माली, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, सचिन, शनी, सिद्धार्थ, शिवम आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें