
1 महीने के बाद मुस्लिम समुदाय रोजा रहकर दिखे ईद में बड़ी चहल-पहल के साथ।
भदफर/लहरपुर नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू
आपको बताते चलें लहरपुर थाना अंतर्गत के शाहपुर में बड़ी धूमधाम से मुस्लिम समुदाय ईद की नमाज अदा की नमाज अदा करने के बाद लोगों से गले मिलकर धूमधाम से किया ईद जिसमें जिसमें प्रदेश सचिव युजन सभा समाजवादी पार्टी से कपिल मिश्रा ने सभी को ईद को मुबारक बाद दिया और बोले हम ईद में मुस्लिम भाइयों को भाईचारा के साथ निभाएंगे और जैसे हम लोग अपने त्यौहार साथ मिलकर करते हैं वैसे ही मुस्लिम भाइयों के त्योहार पर हम साथ में मिलकर करेंगे कपिल मिश्रा प्रदेश सचिव युजन सभा समाजवादी पार्टी के कुछ लोगों से मिला जैसे कबीर कुरैशी अफीमी सिद्दीकी लाल मोहम्मद सिद्दीकी वह समस्त मुस्लिम छोटे व बड़े मुस्लिम भाइयों से मिला वहीं पर दूसरी तरफ लक्ष्मी नारायण मिश्रा शिवम मिश्रा वह भी मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दी साथ में भदफर चौकी प्रभारी लाल बहादुर मिश्रा हेड कांस्टेबल मृत्युंजय पांडे व पूरे पुलिस स्टाफ के साथ चपे चपे पर नजर रखकर ईद की नमाज अदा करवाया