महर्षि दधीचि कुंड पर महाआरती , व आतिशबाजी का हुआ भव्य शुभारंभ 

महर्षि दधीचि कुंड पर महाआरती , व आतिशबाजी का हुआ भव्य शुभारंभ

मिश्रित सीतापुर / तीर्थ पुरोहित हितकारी संस्थान मिश्रित तीर्थ द्वारा आयोजित कार्यक्रम , अलौकिक महाआरती व इनामी आतिशबाजी का शुभारंभ आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस आयोजन में साधु-संतों ने प्रतिभाग करके पूरे माहौल भक्तिमय बना दिया। हर तरफ आरती की गूंज सुनाई दे रही थी। परिक्रमार्थी हाथ जोड़े बस आरती में ही लीन थे । महाआरती के बाद जय श्रीराम के नारे लगाए गए । उसके बाद परिक्रमार्थियों के स्वागत में आतिशबाजी की गई । आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए हर कोई उत्सुक दिखाई था । एक घंटे तक जमकर आतिशबाजी हुई। दधीचि कुंड पर हर तरफ पटाखों की ही ध्वनि सुनाई दे रही थी। जिसमें तीन आतिशबाजों ने अपना अलग अलग आइटमों का प्रदर्शन दिखाया
प्रथम स्थान पर , आतिशबाज कमाल अहमद निवासी सीताकुंड 3 मिश्रित , पुरस्कार 11 हजार
2 तीसरा स्थान आतिशबाज नूरमोहम्मद नैमिषारण्य सीतापुर 3 हजार
दूसरा स्थान मकसूद अली कस्ता लखीमपुर ने प्राप्त किया । जिनको 5 हजार रुपए का पुरस्कार दिया
गया । इसके बाद परिक्रमार्थी अपने घरों को रवाना हो गए। परिक्रमार्थी इस संकल्प के साथ घर रवाना हुए कि अगले बरस पूरी आस्था के साथ इस परिक्रमा में शामिल होने जरूर आएगे । एक सप्ताह से यहां के बाग बगीचों में साधु संत टिके हुए थे। महाआरती के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्या डा. प्रियंका मौर्य , विधायक रामकृष्ण भार्गव , 84 कोसीय परिक्रमा समिति के अध्यक्ष महंत नारायण दास जी महाराज सचिव संतोषदास खाकी जी महाराज बजरंगी विमल मिश्र सचेतक चौरासी कोशी परिक्रमा , उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र मिश्रा , क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे , कोतवाल अरविंद सिंह , ईओ प्रियंका मिश्रा , तीर्थ पुरोहित हितकारी संस्थान के अध्यक्ष राजेश मिश्रा , महामंत्री ऋषभ मिश्रा , आयोजक प्रथम मिश्रा आदि मौजूद रहे । विधायक राम कृष्ण भार्गव ने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग यातयात का पालन करे और सुरक्षित रहे मोटर साइकिल पर हमेशा हेलमेट का उपयोग अवस्य करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें