
मेला प्रशासन की लचर ब्यवस्थाओं का दंश झेल रहे बाहर से आए दुकानदार
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर 84 कोशीय धार्मिक होली परिक्रमा दधीचि कुंड में बुड़की स्नानोंपरान्त समाप्त हो गया है । अब यह मेला सामाजिक मेले में परिवर्तित होकर दिनांक 27 मार्च तक चलता रहेगा । परिक्रमा मेला जाने के बाद से मेला प्रशासनिक अधिकारियों की लचर ब्यवस्था दंश मेला दुकानदार झेलने पर मजबूर हो रहे है । इस सामाजिक मेले में सफाई कर्मियों व्दारा बीते तीन दिनों से कहीं भी साफ सफाई नहीं की गई है । जिससे सभी पड़ाव स्थलों सहित मेला परिसर में जगह-जगह कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं । इस गंदगी के कारण मच्छरों का काफी प्रकोप बढ़ गया है । मेलार्थी और दुकानदार गंदगी को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं । नालियां चोक चल रही हैं । गंदा पानी मेला गलियों में बह रहा है । दूर दराज से मेला करने आए दुकानदारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । उनका आरोप है । कि वह कई बार नगर पालिका के प्रशासनिक अधिकारियों से मेला परिसर की साफ सफाई कराने हेतु कह चुके हैं । परंतु नगर पालिका व मेला के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते बीते तीन दिनों से मेला परिसर में कहीं भी साफ सफाई नही कराई गई है । इस लिए मेला में आए दुकानदारों ने मेला अध्यक्ष जिलाधिकारी अभिषेक आनंद का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मेला परिसर की प्रति दिन बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित कराए जाने की मांग की हैं ।