
सहभागिता पत्र वितरण के साथ होली बाज़ार का समापन
होली बाज़ार का समापन
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
छिबरामऊ कन्नौज। नगर पालिका छिबरामऊ के द्वारा पहली बार कैरदा रोड स्थित तहसील के पास आतिशबाजी वाले मैदान पर होली जरूरत बाजार लगवाया गया।
नगर पालिका की तरफ से स्थानीय पटरी दुकानदारों से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया बल्कि पालिका की तरफ से निःशुल्क वॉटर टैंक, पोर्टेबल शौचालय, मार्ग प्रकाश की व्यवस्था भी की गई।
होली मेला को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया, पहले और दूसरे दिन ग्राहकों की संख्या कम रही लेकिन अंतिम दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बाजार में सहभाग करने वाले दुकानदारों को प्रोत्साहित करते हुए
चेयरमैन मनोज दुबे और अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि बाजार में भीड़ का दबाव कम रहे और पटरी दुकानदारों को अतिरिक्त आमदनी हो सके इसलिए पालिका के द्वारा पहली बार इस प्रकार का आयोजन किया गया। बाजार में पिचकारी, गुलाल, बच्चों के खिलौने एवं कपड़ों की जमकर खरीदारी हुई।।
अधिशासी अधिकारी सुनील सिंह ने बताया कि आगामी दिनों में बाजार से पटरी दुकानदारों को इसी स्थान पर शिफ्ट किया जायेगा।।
रंग दुकानदार राजीव कमल, झूला संचालक रामजी, कपड़ा व्यापारी संजय, महिला व्यापारी शीला राठौर, सुनीता गुप्ता, गोविंद, शिवा, सौरभ चौहान को सम्मानित किया गया।।
इस अवसर पर तकनीकी सलाहकार गौरव त्रिपाठी अमर, पवन गुप्ता, पंकज गुप्ता, मेला प्रभारी अवनीश गुप्ता एवं शिवम गुप्ता, अनुज दीक्षित, राघव दुबे इत्यादि मौजूद रहे।