
मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाकर रामपुर कला थाना की पुलिस भू माफिया को करा रही अवैध कब्जा -गिरीश कुशवाहा
सीतापुर के भ्रष्ट प्रशासन की मौजूदगी में भू माफियाओं को अवैध कब्जा करने की शिकायत मुख्यमंत्री से कुशवाहा समाज करेगा
रामपुर कला थाना की पुलिस की गाड़ी की मौजूदगी में भू माफिया पिलर लगाकर जबरदस्ती मुन्नालाल मौर्य की जमीन सत्ता पक्ष के तथा कथित बड़े नेता के दबाव में कर रही अवैध कब्जा
सीतापुर विधानसभा विसवा के ग्राम चाहरपुर थाना रामपुर कला की पुलिस एक सत्ता पक्ष के तथाकथित नेता के दबाव में भू माफियाओं को खुलेआम पिलर लगवा करके अवैध कब्जा कर रही है इसका जीता जागता प्रमाण पत्र पुलिस की मौजूद गाड़ी एवं पुलिस के जवान खड़े हैं पीड़ित मुन्नालाल मौर्य ने बताया हमारे संवाददाता को बताया की रामपुर कला की पुलिस एक सत्ता पक्ष के नेता के दबाव में हमें थाने जबरदस्ती पकड़ ले गई और बुरी तरीके से थर्ड डिग्री अपनाते हुए पिटाई करते हुए हमारे बरसों से पटेय की जमीन पर चर्चित भूमाफियाओं को जबरदस्ती कब्जा कर रही है
मालूम हो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सदन में एक बयान दिया था की उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव राजस्व एवं प्रमुख सचिव ग्रह भू माफियाओं पर पेनी नजर रखते हुए अवैध कब्जों को रोका जाए और भू माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए परंतु रामपुर कला थाना की पुलिस जबरदस्ती कब्जा मुन्नालाल मौर्य की जमीन को एक तथा कथित सत्ता पक्ष के नेता के दबाव में स्वयं अपनी मौजूदगी में भूमाफियाओं को करा रही है
उपरोक्त घटना को लेकर कुशवाहा मौर्य शाक्य सैनी कल्याण एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने सीतापुर प्रशासन के लापरवाह रवैया को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव गृह एवं डीजीपी से उपरोक्त घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए सीतापुर प्रशासन को चेतावनी दी है यदि तुरंत अवैध कब्जानहीं हटाए गए तो विधानसभा का कुशवाहा समाज धेराव करेगा