
अखिल भारतीय पासी समाज शाखा प्रतापगढ द्वारा शहीद प्रकाश नारायण सरोज की प्रथम पुण्यतिथि
नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़ । अखिल भारतीय पासी समाज शाखा प्रतापगढ़ के बैनर तले शहीद प्रकाश नारायण सरोज की प्रथम पुण्यतिथि उनके समाधि स्थल ग्राम भगवा में मनाई गई। उपस्थित सभी अतिथियों ने शहीद के व्यक्तित्व एंव कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर बच्चों को स्टेशनरी वितरित किया गया। कार्यक्रम में संजय सरोज (चेयरमैन पृथ्वीगंज) पवन सरोज (जिला पंचायत सदस्य) राजेश सरोज (विधायक प्रतिनिधि रानीगंज) श्याम लाल रावत राम सजीवन सरोज, चंद्रभान सरोज, सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पासी रत्न सुरजीत सरोज ने की तथा संचालन अशोक सरोज जी ने किया।