
सीएचसी पट्टी में ऑपरेशन थियेटर का हुआ नवीनीकरण
नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़ – सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ट्रस्ट के सहयोग से ऑपरेशन थिएटर के आधुनिकीकरण की नींव रखी गई जिसमें श्री शिव सांई धाम चैरिटेबल ट्रस्ट गंधियावा तथा आदर्श बंधु संघ मुम्बई के संयुक्त प्रयास से अत्याधुनिक उपकरण और मशीनो की स्थापना की गई। जिसका शुभारंभ आदर्श नगर पंचायत पट्टी अध्यक्ष अशोक जायसवाल तथा सहायक रजिस्टर अभिषेक कुमार के हाथों फीता काटा गया।गौरतलब है कि पट्टी तहसील क्षेत्र के गंधियावा गांव के रहने वाले अजीत पाण्डेय मुंबई शहर में शिक्षक हैं।उनके अंदर क्षेत्र के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत और लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहने वाले अजीत पांडेय ने इस मुहिम की शुरुआत की और दोनों ट्रस्ट के सहयोग तथा लोगों का सहयोग लेकर वह आधुनिक मशीनों को पट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक ले आए।उक्त शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि यह कार्य समाज के लिए प्रेरणादायी है लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए।विशिष्ट अतीत के रूप में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल प्रयागराज के सहायक रजिस्ट्रार अभिषेक सिंह ने इस बेहतरीन कार्य को ऐतिहासिक बताया।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने अस्पताल में अब मिलने वाली सुविधाओं को बताते हुए दोनों ट्रस्ट तथा नेतृत्वकर्ता अजीत पांडेय के अदभुत कार्य की सराहना किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सशस्त्र सीमा बल के जवान विनय ओझा,सभासद राम चरित्र वर्मा,राजेश सरोज,सभासद गौरव श्रीवास्तव,मोहम्मद कैफ,अब्बास अली राइन,विनोद पांडेय,प्रदीप पांडेय, सूरज पांडेयडॉक्टर नीरज,डॉक्टर रणविजय सिंह,डॉक्टर राकेश, डॉक्टर दीप्ति जायसवाल, डॉक्टर दिनेश तिवारी,डॉक्टर के.सी प्रसाद,मनोज यादव,रोहित जायसवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।