
सीतापुर में HDFC बैंक के बाहर से युवक की बाइक चोरी
महमूदाबाद, सीतापुर: HDFC बैंक शाखा महमूदाबाद में कार्यरत आशीष कुमार शुक्ला की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। घटना 7 मार्च 2025 को लगभग 8:20 बजे रात की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आशीष कुमार शुक्ला, निवासी बरसोहिया, पोस्ट रस्यौरा ब्लाक खैराबाद सीतापुर, अपनी हीरो HF Deluxe (मॉडल 2018), रजिस्ट्रेशन नंबर UP 34 AU 6559 को बैंक के बाहर खड़ी करके अंदर गए थे। जब वे रात 8:20 बजे घर जाने के लिए बाहर आए, तो उनकी बाइक वहां नहीं थी।
पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी है सीसी टीवी कैमरा में कैद हो गई है ।और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने व गाड़ी बरामद कराने की गुहार लगाई है।
पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है।