
घोड़े के साथ क्रूरता करने वाला आरोपी गिरफ्तार
महमूदाबाद,सीतापुर
कस्बा पेतेपुर पुलिस ने घोड़े के साथ क्रूरता करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला थाना महमूदाबाद क्षेत्र का है, जहां सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अर्जुन पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी जैनी टोला , कस्बा पेतेपुर थाना महमूदाबाद, जनपद सीतापुर को हिरासत में ले लिया गया है। उसके खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धाराओं 325 बी, 11(1)(a) और 11(1)(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई जारी है और कानून-शांति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।