खलिहान व बंजर भूमि पर अवैध कब्जा तहसील प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही 

खलिहान व बंजर भूमि पर अवैध कब्जा तहसील प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही

नैमिष टुडे/ संवाददाता

मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा की ग्राम पंचायत बड़रावां के मजरा सरैया निवासी संकटा प्रसाद अवस्थी पुत्र चंद्रभाल अवस्थी ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव की बंजर भूमि व खलिहान से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की थी । उनका आरोप है कि गांव की बंजर भूमि गाटा संख्या 243 व खलिहान की भूमि गाटा संख्या 241 पर गांव के ही निवासी सुंदर व बिंद्रा पुत्र गण नत्था , राजेश पुत्र सुंदर तथा संतराम पुत्र बिंद्रा ने अवैध कब्जा करके मकान , लैट्रिन मडहा , चन्नी आदि बनाकर अवैध कब्जा जमा लिया है । जिससे गांव में अन्य ग्रामीणों के कार्य हेतु सरकारी भूमि का अभाव हो गया है । इस भूमि पर लगे सरकारी इंडिया मार्का नल में समर डालकर अपने कब्जे में कर लिया है । शिकायतकर्ता का आरोप है । कि कई बार अवैध कब्जा खाली करने हेतु शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं । जिस पर धारा 67 की कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार न्यायिक को निर्देशित किया गया था । परन्तु उनके द्वारा सिर्फ एक अवैध कब्जेदार पर कार्यवाही की गई है । जबकि शेष तीन अवैध कब्जदारों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है । पीड़ित का आरोप है । कि तहसीलदार न्यायिक कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी वीरू ठाकुर उसे दो मांह से दौड़ा रहे हैं । तथा साहब के न होने का हवाला देकर उसे चलता कर देते हैं । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने मांमले का शिकायती पत्र तहसील समांधान दिवस अधिकारी को देकर अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की थी । जिस पर जिलाधिकारी ने उसको आश्वासन भी दिया था । परंतु 2 सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज तक तहसील प्रशासन द्वारा न तो अवैध कब्जा हटवाया गया है । और न अवैध कबजेदारों के विरुद्ध कोई कार्यवाही । इस लिए पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए खलिहान व बंजर भूमि से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें