भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे ग्राम पंचायत कुतुबनगर के बिकास कार्य

भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे ग्राम पंचायत कुतुबनगर के बिकास कार्य

नैमिष टुडे/संवाददाता

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत कुतुबनगर में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है । विकास कार्यों में प्रधान प्रतिनिधि और सचिव द्वारा खेला गया लूट घसोट का खेल नित नए कारनामों को उजागर कर रहा है । राजनीतिक पहुंच रखने वाले प्रधान प्रतिनिधि के दबाव में ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय पूरी तरह से मौन धारण किए हुए हैं । जनता की सरकार जनता के द्वार का नारा पूरी तरह यहां हवा हवाई साबित हो रहा है । ज्ञातब्य हो कि ग्राम पंचायत कुतुबनगर में आए दिन घोटाले दर घोटाले खुलकर सामने आ रहे हैं । फिर भी जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी इस बात का प्रमांण प्रस्तुत कर रही है । कि दाल में काला ही नहीं बल्कि संपूर्ण दाल काली है । बताते चलें के ग्राम पंचायत कुतुबनगर में सफाई कार्य पूरी तरह प्रभावित होकर सरकार के संपूर्ण स्वच्छता अभियान की जहां पर हवा निकाल रहा है । वहीं गांव की नालियां कीचड़ और गंदगी से बज बजा रही हैं । सड़कों पर फैला कूड़ा खुद बता रहा है । कि कैसे संचालित हो रहा है संपूर्ण स्वच्छता अभियान । इतना ही नहीं बीते समय में एक भाजपा नेता व पंचायत सदस्य द्वारा की गई शिकायतों में लग भग 464 शौचायलयों के घोटाले की बात उठाई गई थी । कारण यह कि इनमें से एक भी शौंचालय का निर्माण नहीं कराया गया है । इस गांव में पसु घोटाला अपनी अलग ही कहानी कह रहा है । यहां ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों तक को प्रधान और सचिव द्वारा पशु बाड़ा देकर उपकृत करने का कार्य किया गया है । क्योंकि क्षेत्र का एक भाजपा नेता ग्राम पंचायत में हुए घोटाले की आए दिन बात उठा रहा था । इस लिए भ्रष्टाचारियों ने इस आवाज उठाऊ नेता को भी एक पाशु बाड़ा देकर उपक्रत कर दिया है । जिससे उसकी आवाज भी नक्कारखाने में तूती की तरह गायब हो गई है । जिन ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पसु बाड़ा देकर उपक्रत करने की बात बताई जा रही है । उनमें सोनू बंसल , नागेंद्र कुमार सिंह , हरिपाल राजवंशी , अब्दुल उर्फ सज्जात के नाम ग्रामीण प्रमुखता से बता रहे हैं । इतना ही नहीं बीते समय के दौरान ग्राम पंचायत में घरों का कूड़ा संग्रहीत करने के लिए कूड़ादन व्यवस्था पूरी तरह कागजों पर ही फल फूल रही है । इस कूड़ा दान खरीद कार्य में किसने घोटाले को अंजाम दिया है । यहां का ब्लॉक प्रशासन ही बता सकता है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को गंभीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता इस लिए है । कि जिला मुख्यालय पर तेज तर्रार बताई जा रही मुख्य विकास अधिकारी की नजरे भी इस ग्राम पंचायत पर नहीं पहुंच पा रही हैं । आखिरकार इसका क्या है राज ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें