आगरा: डीपीएस दयालबाग में मासूम के साथ बर्बरता, थूक चटवाया, बाथरूम में बंद कर पीटा, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

आगरा: डीपीएस दयालबाग में मासूम के साथ बर्बरता, थूक चटवाया, बाथरूम में बंद कर पीटा, सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

 

विष्णु सिकरवार/नैमिष टुडे
आगरा। आगरा के प्रतिष्ठित डीपीएस दयालबाग स्कूल में एक छः वर्षीय मासूम के साथ हुई बर्बरता ने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। कक्षा दो के इस छात्र को कथित तौर पर रैगिंग और दुर्व्यवहार का शिकार बनाया गया। परिजनों के आरोपों ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही की पोल खोल दी है।
परिजनों के अनुसार, उनके बच्चे को स्कूल में अमानवीय यातनाएं दी गईं। उसे न सिर्फ थूक चटवाया गया, बल्कि बाथरूम में बंद करके पीटा भी गया। यहीं नहीं, उसे जूते उठाने के लिए मजबूर किया गया और जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। इस क्रूरता ने मासूम को मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ दिया है।
परिजनों का दावा है कि बच्चे को 20-20 थप्पड़ मारे जाते थे, और इस भयावह यातना के कारण वह 104 डिग्री बुखार से जूझ रहा है। स्कूल के नाम से ही वह कांपने और रोने लगता है।
परिजनों ने स्कूल प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया। स्कूल प्रशासन ने घटना से ही इनकार कर दिया, जिससे परिजनों में आक्रोश है।
परिजनों ने दोषी छात्रों और उनके अभिभावकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्कूल प्रशासन की जवाबदेही तय करने की भी मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल सीपी से लिखित शिकायत की गई है, जिन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह मामला थाना न्यू आगरा दयालबाग डीपीएस स्कूल से संबंधित है।
डीपीएस दयालबाग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हुई यह घटना बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें