
नगर में चल रहे मानक विहीन ओयो होटलों में बर्बाद हो रही नौजवानों की जिंदगियां,पुलिस ने एक होटल में पहुंच की जांच पड़ताल
पुलिस को देख लड़कियों को लेकर गाड़ी से भागा होटल का कर्मचारी
कन्नौज/हिमांशु द्विवेदी
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मंडी चौकी के अंतर्गत कई ओयो होटल मानक को ताक पर रख अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं।सूत्रों के अनुसार जनपद और गैर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से बंद कराए गए होटलों के संचालकों के लिए नगर वरदान साबित हुआ।यहां आकर उन्होंने अपने अवैध कारोबार को एक नई उड़ान देते हुए पैर जमा लिए।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि मानक विहीन रूप से चल रहे होटल संचालकों की ऊपर तक पहुंच और सांठ गांठ है जिसके चलते इन पर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ़ खाना पूर्ति कर अधिकारी इति श्री कर लेते हैं।
छिबरामऊ की निगम मंडी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चार ओयो होटल संचालित हैं।जिन में नगर और नगर से बाहर के अविवाहित युवक और युवतियां आ कर कुछ घंटों के लिए मोटी रकम चुका कमरा किराए पर लेते और अपनी जरूरतों को पूरा कर चले जाते हैं।हालांकि इस पूरे मामले में जहां एक ओर नौजवानों की जेब पर डांका पड़ता है तो वहीं भारतीय संस्कृति पर खुले आम कुठाराघात होता है।
मुखबिर खास की सूचना पर पहुंच जब जानकारी ली गई तो पता चला होटलों में ना तो फायर ब्रिगेड विभाग से कोई एनओसी ली गई और ना ही मानकों के अनुरूप से होटल संचालित किए जा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने विगत दिवसों में इस तरह के चल रहे होटलों में अविवाहित युवक और युवतियों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया था जिन्हें स्थानीय पुलिस ने बालिग होने के चलते जोड़ें को उनके परिजनों के सुपर्द कर होटल को बंद करवा दिया था।
अब होटल संचालकों ने इससे आगे बढ़ थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर होटल खोल एक बार फ़िर से अविवाहित नौजवान युवक और युवतियों के मिलने का केंद्र बन गए हैं।जहां तमाम मानकों को ताक पर रख उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
नगर की मंडी चौकी के अंतर्गत संचालित एक ओयो होटल में अवैध रूप से नाबालिक युवक और युवतियों का लगातार आवागमन जारी होने की सूचना पर पहुंची टीम ने जब जांच पड़ताल की तो रजिस्टर में फर्जी तरीके से आधार नंबर और युवक और युवतियों की उम्र को छुपा उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है।
हालांकि एक होटल पर सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी ने जांच पड़ताल की।वहीं पुलिस आने की सूचना मिलते ही होटल में कार्यरत सहयोगी युवतियों को गाड़ी में बिठा मौके से फरार हो गया।
हालांकि इस मामले में क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी महोदय ने कोतवाली पुलिस को जांच कर उचित कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
वहीं इस तरह के लगातार खुलते होटलों पर नगर वासियों में रोष व्याप्त है उनका कहना है यह एक ओर जहां भारतीय संस्कृति को हानि पहुंचा रहा है तो वहीं इस तरह सरकार की आंखों में धूल झोंक कर करोड़ों रुपए के राजस्व का चुना लगा रहे हैं।
नगर वासियों का कहना है इस तरह के अवैध होटलों पर कार्यवाही कर उन्हें बंद किया जाना चाहिए।