आवादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का विरोध कर्नाड पर महिलाओं पर चले जमकर के लाठी डंडे

आवादी की जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश का विरोध कर्नाड पर महिलाओं पर चले जमकर के लाठी डंडे

नैमिष टुडे/ संवाददाता
प्रतापगढ़ /हरिजन आवादी पर जबरन कब्जा करने के विरोध में दबंगों ने मां -बेटी की लाठी डंडे से जमकर पिटाई करदी। प्रार्थना पत्र देने के वावजूद पुलिस द्वारा विरोधियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई।जिससे दबंग खुलेआम धमकी दे रहे हैं तथा पीड़ित परिवार दहसत में जीने को मजबूर है।
मामला नगर कोतवाली के ग्राम सरायबीरभद्र का है अनुसूचित जाति की विधवा कर्ण पत्नी स्वर्गीय गोविन्द हरिजन अपनी पुत्रियों के साथ इ- रिक्शा चला के अपना जीवन यापन कर रही थी ।घटना 2मार्च 2025 की ह, जब किरण के गांव के आनंद गौड़ ,विकास ,मोनू,पूजा, सरिता,विभा,सुधा,सपना,अंतिमा,शिखा गौड इकट्ठा होकर किरण के घर के पास पड़ी हरिजन आवादी की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से आकर गाली गलौज करते हुए किरण को मारने पीटने लगे ,मां को पित्त देख पीड़िता की पुत्रियां दौड़ी तो उन लोगो ने उसे भी मारने पीटने लगे ।हल्ला गोहार सुनकर जब गांव के लोग पहुचे तब जाक डेग गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भागे ।
घटना की सुचना पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई फिर भी अभी विरोधियों पर कोई कार्यवाही नही की गई उल्टे दबंगों द्वारा एफ आई आर करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे ।जिससे परिवार अपने आपको अशुरक्षित महसूस कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें