
ई-लॉटरी से आवंटित हुई सहारनपुर की 306 शराब दुकानें
सहारनपुर /आबकारी विभाग द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत जिले में 306 शराब दुकानों का आवंटन किया गया। जनमंच प्रेक्षागृह में आयोजित इस प्रक्रिया की निगरानी प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार ने की।
इस बार 50 से अधिक महिलाओं को भी शराब की दुकानें आवंटित की गईं। जिले में 4749 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें सबसे अधिक 3352 आवेदन देशी शराब दुकानों के लिए थे। नई आबकारी नीति के तहत इस बार अंग्रेजी और बीयर की बिक्री एक ही दुकान पर होगी।
लॉटरी प्रक्रिया के दौरान डीएम मनीष बंसल, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, उप आबकारी आयुक्त समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। आवंटन पाने वाले ठेकेदारों को तीन दिन के भीतर लाइसेंस शुल्क जमा करना होगा।