
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में सातवें प्रधानमंत्री जनऔषधि कार्यक्रम का शुभारंभ
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने एंबुलेंस सौंपी, सोलर लाइट, आरओ प्लांट और ओपन जिम देने की घोषणा
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय में शुक्रवार को सातवें प्रधानमंत्री जनऔषधि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री जनऔषधि योजना को आमजन के लिए लाभकारी बताते हुए चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जरूरतमंदों तक सस्ती और उच्च गुणवत्ता की दवाएं पहुंचाने के लिए अधिक जन औषधि केंद्र खोल रही है। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी चिकित्सकों से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं मरीजों तक पहुंचाने की अपील की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री बघेल ने संस्थान को एक एंबुलेंस समर्पित की। साथ ही, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में दो सोलर लाइट, आरओ प्लांट और ओपन जिम की स्थापना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इनका कार्य पूरा किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण श्रीवास्तव, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक दिनेश सिंह राठौर, चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार सिसौदिया समेत अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।