
शराब के ठेके के सामने से युवक की बाइक चोरी
कछौना / हरदोई कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत शुक्रवार को अपराह्न शराब के ठेके के सामने व घर के पड़ोस में खड़ी स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल यू०पी०30बी०बी०3013 बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली कछौना पुलिस से की है।
बतातें चलें कुंदन गुप्ता पुत्र स्व० राजबहादुर गुप्ता निवासी मोहल्ला पूर्वी चौराहा कछौना ने कोतवाली कछौना पुलिस से शिकायत की है कि शुक्रवार को अपराह्न शराब के ठेके के सामने व घर के पड़ोस में आवश्यक कार्य से स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल यू०पी०30बी०बी०3013 खड़ी कर टैक्टर में डीजल डालने हेतु लगभग 50 मीटर पर स्थित अपनी दुकान तक चलें गए, कुछ मिनटों बाद कार्य समाप्त कर जब वह वापस आये, ठेके के सामने खड़ी बाइक गायब मिली। कछौना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले तलाश शुरू कर दी है।