महमूदाबाद से लखनऊ के लिए आर्यिका संघ का पदविहार

महमूदाबाद से लखनऊ के लिए आर्यिका संघ का पदविहार

महमूदाबाद (सीतापुर), 02 मार्च – स्थानीय दिगंबर जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका संघ का शनिवार को लखनऊ के लिए पदविहार हुआ। जैन समाज ने आर्यिका संघ का करीब 14 किलोमीटर तक पदविहार कराते हुए उन्हें बाराबंकी जिले की सीमा तक पहुंचाया।

प्रख्यात दिगंबर जैन संत आचार्य विराग सागर महाराज की शिष्या आर्यिका विंध्यश्री माता जी अपने संघस्थ आर्यिकाओं के साथ महमूदाबाद में चार दिवसीय प्रवास पर थीं। इस दौरान आर्यिका संघ ने संस्कार शिविरों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया और जैन धर्म की प्रभावना की।

शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे, आर्यिका संघ ने लखनऊ की ओर पदविहार शुरू किया। संघ के साथ दर्जनों श्रद्धालु जयकारों के साथ लगभग 14 किलोमीटर तक पदयात्रा में शामिल हुए। संघ बड्डूपुर, कुर्सी, बेहटा होते हुए लखनऊ पहुंचेगा।

इस अवसर पर जैन समाज के अनुज जैन ने बताया कि आर्यिका संघ इंदौर की ओर पदयात्रा कर रहा है। इस दौरान मनोज जैन, मोहित जैन, प्रणय जैन, आकाश जैन, अजय जैन सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें