
राम नाम गूँज के साथ, रामदल निकल पड़ा प्रथम पड़ाव की ओर,
गाजे बाजे के साथ के स्वागत हुआ परिक्रमार्थियों का
पौराणिक चौरासी कोसीय परिक्रमा का शुभारम्भ,
डंका बजते ही गगनभेदी जयगोष के साथ निकल पड़ा रामदल
हाइटेक रथ घोड़े हाथी व पालकियों से निकले साधु संत
व्यास पीठाधीश अनिल कुमार शास्त्री भव्य रथो के साथ नैमिषारण्य के 84 कोसी परिक्रमा में प्रथम पड़ाव की ओर हुए रवाना,
,
नैमिषारण्य/ सीतापुर/आनंद तिवारी
नैमिषारण्य तीर्थ की प्राचीन धरोहर
84 कोसी परिक्रमा मे दिखा श्रद्धा आस्था का अद्भुद संगम
शनिवार को प्रातः काल मे आदिगँगा गोमती व चक्र तीर्थ के पवित्र जल मे श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा कर सर्वप्रथम गणेश भगवान का पूजन अर्चन कर निर्विग्न परिक्रमा पूर्ण की मंगल कामना कर रामनाम हर हर महादेव बोल कड़ाकड़ सीताराम के गगनभेदी जयगोष के साथ 84 कोसीय परिक्रमा समिति के महंत श्री नारयन दास के डंका बजाते ही देश विदेश से चलकर आये साधु संत व श्रद्धालु परिक्रमा के पहले पड़ाव के लिए कूच कर गये इस 84 कोसीय परिक्रमा मेला मे भारत देश के मघ्यप्रदेश,राजस्थान,के साथ साथ अन्य प्रदेश के लोग भी आते है,विदेशी श्रद्धालुओ का भी आवागमन होता है चौरासी कोसी परिक्रमा मे आध्यात्म व आस्था का श्रद्धालुओं मे अदभुद नजारा देखने को मिल रहा है साधु संत धर्म की मस्त फ़ुहारों मे सराबोर नजर आ रहे हैं संन्यासी भाव से चिमटा मंजीरा बजाते हुए अपनी धुन मे गुनगुना रहे है, नैमिषारण्य के व्यास पीठधीश अनिल कुमार शास्त्री 3 भव्य ओर दिव्य रथो के साथ मे पहली बार परिक्रमा मे शामिल हुए रथो की भव्यता ओर उन रथो मे मंत्रो ध्वनि मानो चौरासी कोसीय परिक्रमा को ओर भी दिव्य बना रही थी, अनिल कुमार शास्त्री जी के साथ मे बड़ी संख्या मे भक्त परिक्रमा मे लिए चल रहा था, वेद व्यास धाम से व्यास पीठा धीश प्रतिनिधि रंजीत शास्त्री, व रामकिशोर दीक्षित, कपिल शास्त्री, राज दीक्षित,और बड़ी संख्या के साथ भीड़ चल रही, ललिता देवी मंदिर चौराहे पर जिला पंचायत व नगर पालिका परिषद के द्वारा श्रद्धांलुओं के वहा से गुजरने पर पुष्प वर्षा के साथ परिक्रमार्थियों व साधु संतो का भब्य स्वागत किया इस मौके पर,नगर पालिका परिषद चेयरमेन प्रतिनिधि बबलू सिंह, जिला पंचायत की तरफ से भगवती प्रशाद तिवारी, शिव शंकर दीक्षित, बाला जी माताजी, ईओ नगर पालिका मिश्रिख, सीओ मिश्रिख, चक्र तीर्थ पुजारी राजनारयन पांडये, आदि तीर्थ पुरोहित व प्रशासनिक अमला मौजूद रहा वही औरंगाबाद पहुंचने पर बबलू अवस्थी के द्वारा चौरासी कोसी परिक्रमा समिति के अध्यक्ष श्री नारायण दास, व्यास पीठाधीश, बनगड महंत संतोष दास खाकी आदि संतों का मल्यार्पण व अंगवस्त्र देखकर संत पूजन किया।
* *11 पड़ाव पर कैसे पहुंचेगी परिक्रमा *
* 1 मार्च को नैमिष से प्रथम पड़ाव कोरोना (सीतापुर ) पहुंचेगी
* 2 मार्च को दूसरे पड़ाव हरैया (हरदोई )पहुंचेगी
* 3 मार्च को तीसरी पड़ाव नगवा कोथावा (हरदोई )पहुंचेगी
* 4 मार्च को चौथा पड़ाव गिरधरपुर उमरारी ( हरदोई ) पहुंचेगी,
* 5 मार्च को पांचवा पड़ाव साखिन गोपालपुर (हरदोई ) पहुंचेगी
* 6 मार्च को छठा पड़ाव देवगवां (सीतापुर) पहुंचेगी
* 7 मार्च को सातवे पड़ाव मडरुआ (सीतापुर), पहुंचेगी
* 8 मार्च को आठवे पड़ाव जरिगवा, (सीतापुर)
* 9 मार्च को नवा पड़ाव नैमिषारण्य (सीतापुर ) पहुंचेगी,
* 10 मार्च को दसवा पड़ाव कोल्लुहा बरेठी सीतापुर पहुंचेगी,
* 11 मार्च को ग्यारवा पड़ाव मिश्रिख (सीतापुर ) पहुंचेगी
* 11 मार्च से 13 मार्च तक मिश्रिख तीर्थ मे पंच कोसीय परिक्रमा होंगी