राघव का भी महोत्सव में दिखा देश प्रेम और भक्ति संगीत का जलवा ..

राघव का भी महोत्सव में दिखा देश प्रेम और भक्ति संगीत का जलवा ..
फोटो-05 एकता महोत्सव में देश भक्ति का गीत प्रस्तुत करते विधायक मोना के पुत्र राघव

नैमिष टुड/ संवाददाता
लालगंज प्रतापगढ़। तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव में विधायक मोना के पुत्र राघव मिश्र भी देश प्रेम और भक्ति संगीत की अनुपम छाप छोड़ते दिखे। राघव ने मंच पर देशभक्ति का गीत-तेरी मिटटी में मिल जावां की शानदार प्रस्तुति दी तो भोजपुरी सिनेस्टार रितेश पाण्डेय तथा पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी भी राघव की संगत देने लगे। राघव का सुमधुर देश गान सुनकर मंच पर मौजूद उनकी मां आराधना मिश्रा मोना तथा पिता अम्बिका मिश्र भी मुस्कुराने लगे। राघव की प्रस्तुति पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा डॉ. मालविका मिश्रा एवं मृणालिनी पाण्डेय को भी उत्साहित देखा गया। राघव ने भोजपुरी को जब सामाजिक एवं राष्ट्रीय परिवेश से जोड़ा तो अति विशिष्ट अतिथि लॉबी भी करतल ध्वनि में दिखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें