जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 एवं भौगोलिक उपदर्शन के अन्तर्गत क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 एवं भौगोलिक उपदर्शन के अन्तर्गत क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक सम्पन्न

जनपद में आंवला एवं आम के क्लस्टर बनवाकर निर्यात कराने का प्रयास करें-जिलाधिकारी

प्रतापगढ़ / जिलाधिकारी शिव सहाय की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में कल सायंकाल उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 एवं भौगोलिक उपदर्शन के अन्तर्गत गठित क्लस्टर सुविधा इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग के ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आम एवं आंवला का 50 हेक्टेयर का क्लस्टर बनाकर कुल उत्पादन का 30 प्रतिशत कृषि उत्पाद निर्यात करने पर 10 लाख रूपये का प्रोत्साहन कृषक उत्पादन संगठन (एफपीओ) को दिये जाने का प्राविधान है। कृषि उत्पादों एवं इनसे प्रस्संकृत वस्तुओं के विदेश निर्यात करने पर परिवहन अनुदान (रेलमार्ग, वायुयान एवं सड़क मार्ग व जल मार्ग) भुगतान किये गये वास्तविक भाड़े का 25 प्रतिशत देय है। परिवहन अनुदान मद में प्रतिवर्ष अधिकतम रूपये 20 लाख प्रति निर्यातक/फर्म को देय होगा। क्लस्टर के निकट प्रस्ंकरण इकाई, पैक हाउस, शीतगृह एवं राइपनिंग चैम्बर आदि स्थापित करने एवं कुल उत्पादन का 40 प्रतिशत निर्यात दायित्वपूर्ण होने पर रूपये 25 लाख या टर्न ओवर पर 10 प्रतिशत जो भी कम हो निर्यात प्रारम्भ करने के प्रथम वर्ष से 5 वर्षो तक देय है। उन्होने बताया कि जनपद प्रतापगढ़ को आंवला का जी0आई0 टैग प्राप्त हुआ है जिसके अधिकृत उपयोगकर्ता बनाये जा रहे है।
बैठक में जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में आंवला एवं आम के क्लस्टर बनवाकर निर्यात कराने का प्रयास करें एवं आंवला के उत्पादकों, प्रसंस्करणकर्ताओं एवं निर्यातकों को अधिकृत उपयोगकर्ता बनाने का कार्य करें। उन्होने निर्देशित किया कि कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये जिससे किसानों, निर्यातकों एवं प्रसंस्करणकर्ताओं को लाभ मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी उद्यमी मो0 अनाम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें