
देवस्थान से सटी विद्यालय की बाल बाउंड्री को तुड़वाया
पहले विद्यालय की बाल बाउंड्री कराई फिर आज जेसीबी ले जाकर तुडवाई
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
हसेरन। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र उमर्दा कस्बा के प्राथमिक विद्यालय में बनी बाल बाउंड्री को प्रशासन ने जेसीबी से तुड़वा दिया। जिसे देख आसपास के लोगों ने हंगामा काटा। तो वहीं पुलिस ने लाठी पटकते हुए भगा दिया। कस्बा के प्राथमिक विद्यालय के पास करीब 350 वर्ष पुराना ब्रह्मदेव स्थान मंदिर है। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समझौता होने पर विद्यालय के चारों तरफ बाल बाउंड्री कराई गई। करीब दो माह पहले देव स्थान में शनि देव जी की मूर्ति चोरी हुई थी जिसको लेकर बाबा लोगों ने शिकायत दर्ज की थी। शनि देव की मूर्ति का तो पता नहीं चल सका लेकिन आज बाउंड्री को तुड़वा दिया गया। प्रशासन का कहना है कि बाल बाउंड्री पर अवैध कब्जा किया गया था जिसको प्रशासन ने तुड़वा दिया। जबकि आसपास के लोगों का कहना है बाल बाउंड्री से कोई लेना-देना नहीं है। कई वर्षों से देवस्थान होने की प्राचीन प्रथा चली आ रही है। जिसे हम लोगों ने विरोध किया शासन प्रशासन ने एक न मानी। विद्यालय की बनी बाउंड्री को तुड़वा दिया गया। इस मौके पर तिर्वा उप जिला अधिकारी अशोक कुमार नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल राजस्व टीम सहित इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी सहित पुलिस फोर्स मौजूद रहा।