जिला कारागार का एसपी और डीएम ने किया निरीक्षण

जिला कारागार का एसपी और डीएम ने किया निरीक्षण

ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
कन्नौज।जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार द्वारा सम्पूर्ण कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कारागार के सभी अहातों की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में पूछतॉछ की गयी, बैरकों की तलाशी करायी गयी, तलाशी के दौरान कोई निषिद्व वस्तु नहीं पायी गयी। जनपदीय अधिकारियों द्वारा बंदियों से उनकी समस्याओं के सम्बन्ध में भोजन, पानी, रहने, दिन/रात्रि शौचालय व किसी के द्वारा उत्पीड़न आदि किये जाने, वकील न मिलने, मुलाकात तथा उपचार आदि से सम्बन्धित समस्याओं के सम्बन्ध में पूॅछतॉछ की गयी परन्तु किसी भी बंदी द्वारा कारागार से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही बतायी गयी। पाकशाला का भी निरीक्षण किया गया। बनाये गये भोजन को चेक किया गया।गुणवत्ता संतोषजनक पायी गयी।कारागार में पर्याप्त सफाई पायी गयी। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े उपकरणों विशेष रूप से सी0सी0टी0वी0 कैमरें की क्रियाशीलता भी मौके पर जॉच की गयी। 03 सी0सी0टी0वी0 कैमरें अक्रियाशील पाये गये। अक्रियाशील कैमरों को तत्काल क्रियाशील कराये जाने के निर्देश दिये गये। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाये। कारागार में निरूद्ध वृद्ध व अशक्त बंदियों पर विशेष निगरानी रखे तथा उनका नियमित रूप से परीक्षण कर समुचित उपचार करना सुनिश्चिित करे। निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी। कारागार का कार्यालय भी व्यवस्थित पाया गया। निरीक्षण के दौरान जनपदीय अधिकारियों द्वारा कारागार को सुगमतापूर्वक संचालन हेतु निर्देशित किया गया। कारागार के अन्दर प्रवेश करने वाले सभी कार्मिकों अथवा बाहरी व्यक्तियों की सघनतापूर्वक तलाशी कराये जाने के विशेष निर्देश दिये गये। उनके द्वारा कौशल विकास केन्द्र में बन रही वस्तुओं को देखा गया। कौशल विकास केन्द्र में होली हेतु बनाये जा रहे अबीर-गुलाल को देखा गया तथा उसकी प्रशंसा की गयी। निरीक्षण में प्रभारी अधीक्षक/कारापाल विजय कुमार शुक्ला, उपकारापाल आशादेवी पाण्डेय, उपकारापाल उर्मिला सिंह, चिकित्साधिकारी डा0 सिद्धार्थ चौधरी, शिक्षाध्यापक मनोज कुमार कटियार, प्रभारी मुख्य कार्यालय पंकज कटियार के साथ सभी प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें