
नशे बाज वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
ऋषभ दुबे/ नैमिष टुडे
कन्नौज।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा नेशनल हाईवे 34 पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमें कई वाहन चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाए गए। जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की गई। वहीं आलू ढोने वाले ट्रैक्टर चालकों को रोक- रोक कर ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे और आगे रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। और ट्रैक्टर चालकों को यातायात प्रभारी द्वारा नसीहत दी गई कि नेशनल हाईवे में अगर रॉन्ग साइड ट्रैक्टर चलाते हुए मिले या नशे की हालत में ट्रैक्टर चलाते हुए पाए गए। तो बहुत ही सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि आपके रॉन्ग साइड चलने से दूसरे सही तरीके से चलने वाले वाहन चालकों को खतरा उत्पन्न हो जाता है। और कभी-कभी खतरनाक सड़क दुर्घटनाएं हो जाती है। यातायात प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर चालकों को चेतावनी दी गई कि ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर मजदूरों को बैठाकर के ना लाएं । क्योंकि आलू लदे ट्रैक्टर ट्रालियों के ऊपर बैठे मजदूर रात्रि के समय सो जाते हैं। और जरा सी ठोकर पर नीचे गिर जाते हैं। जिससे कभी-कभी पीछे से आ रही गाड़ियों से दुर्घटना हो जाती है।साथ ही पाल चौराहे से मानीमऊ तक हाईवे के किनारे खतरनाक ढंग से खड़े ट्रकों के चालान किए गए। और वाहन चालकों को जागरुक भी किया गया। अभियान के दौरान 32 वाहनों के चालान किए गए। जिन पर 84 हजार रुपए जुर्माना अधिरोपित किया गया।