
नगर के मुख्य मार्ग से निकल गई सशस्त्र संन्यासी पदयात्रा
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
छिबरामऊ (कन्नौज) नगर में शिव शक्ति अखाड़ा के द्वारा नगर के मुख्य मार्ग से सशस्त्र संन्यासी पदयात्रा निकल गई। तथा नगर के कई मुख्य स्थान पर अखाड़ा लगाकर कई हिंदुओं ने शस्त्र प्रदर्शन किया इसी दौरान शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख महंत मधुराम शरण शिवा महाराज ने नगर के हिंदुओं को धर्म के प्रति कट्टर बनने को कहा और सभी हिंदुओं को धर्म की रक्षा करने के लिए शस्त्र धारण करने को कहा और कहा हिंदू एक रहे और शिव शक्ति अखाड़ा महन्त ने कहा हिंदू जात-पात खत्म करें तभी हिंदू एक होगा और शिव शक्ति अखाड़ा की महंत ने कहा गद्दार हिंदूओं से बचकर रहे ।
यात्रा का नगर के कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तालग्राम तिराहा पर सभासद हिमांक त्रिपाठी ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
इसी दौरान अंतर्राष्ट्रीय हिंदू शक्ति सेवा गौ रक्षा प्रकल्प के राष्ट्रीय संयोजक रंजीत पांडे ने कहा हिंदुओं को धर्म रक्षा एवं गौ रक्षा के प्रति जागरूक किया। इसी दौरान जय श्री राम एवं गौ माता राष्ट्र माता के नारे भी लगाए गए । इस दौरान मौजूद रहे। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर सहसंयोजक श्याम वर्मा,अभय वर्मा बालोपासना केन्द्र प्रमुख, कृष्ण गुप्ता , और उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिंदू जागरण मंच के आशू तिवारी , और भी कई हिंदू संगठन मौजूद रहे , डॉ रजनीश दुबे, वरुण प्रताप, कृष्णा पांडे, अंकुर मिश्रा, संजीव शुक्ला, दीपू शर्मा, करन चक्रवर्ती, राजेश शर्मा, अभिषेक पांडे, मुकेश शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे