लाला भभूती प्रसाद विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लाला भभूती प्रसाद विद्यालय में वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

मनीष यादव / नैमिष टुडे

 

कछौना/ हरदोई  कछौना नगर के रेलवेगंज में स्थित लाला भभूती प्रसाद शिक्षण संस्थान में गत वर्ष की तरह इस बार भी वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

 

सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत लाला भभूती प्रसाद शिक्षण संस्थान के प्रबंधक संगीता गुप्ता व अजय गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंकज शुक्ला कछौना चेयरमैन व कोतवाली कछौना प्रभारी निरीक्षक रहे। पंकज शुक्ला के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। उसके उपरांत कक्षा 9 की छात्राएं अर्चना, साक्षी, आरती, हिना बानो, अनीता, अनामिका, साक्षी श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वन्दना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। लाला भभूती प्रसाद शिक्षण संस्थान विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक अजय गुप्ता के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए।

कार्यक्रम में गणेश वंदना, सात समंदर पार, चंदा चमके चम चम, भारत है पहचान मेरी, मेरे प्यारे वतन सरारा सरारा, डीजे पर मटकूंगी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, जलवा जलवा, बाबा मै तेरी मालिका, शिक्षा का महत्व, वृद्धा आश्रम, आदि गानों /नाटकों पर डांस की प्रस्तुति रही।

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है और शिष्य से प्रिय कोई नहीं है। साथ ही बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

इस अवसर पर लाला भभूती प्रसाद शिक्षण संस्थान के प्रबंधक संगीता गुप्ता व अजय गुप्ता ,स्वागत कर्ता राजकुमार प्रजापति (प्रधानाचार्य) कार्यक्रम के संचालन कर्ता पुष्पेन्द्र सैनी,संजय बाबू गुप्ता, राज कुमार प्रजापति, सतेन्द्र सिंह शिवम बाजपेई, दीपिका कश्यप, प्रतिभा सक्सेना, विजय दीक्षित, सोनम अग्निहोत्री आदि समस्त शिक्षक व अभिवावक गण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें