। महाकुंभ व अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की निरंतर सेवा में लगे हैं हनुमान भक्त।।

।। महाकुंभ व अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की निरंतर सेवा में लगे हैं हनुमान भक्त।।

महाकुंभ प्रयागराज संगम जाने वाले श्रद्धालुओं को प्राचीन हनुमान मंदिर चिलबिला में ठहरने आदि की व्यवस्था मंदिर समिति ने की है। यहां पर प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु ठहरकर रात्रि विश्राम कर प्रसाद ग्रहण कर संगम जा रहे हैं। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए स्नान आदि की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर समिति की व्यवस्थापक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि संगम और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु यहां पर रुक कर विश्राम कर प्रसाद ग्रहण करके जा रहे हैं। सभी की सेवा के लिए हनुमान भक्त तात्पर्य है। श्रद्धालुओं को लगभग चालीस दिन से ठहरने आदि सारी व्यवस्था हनुमान भक्त कर रहे हैं। आज भी राजस्थान, हरियाणा, केरल, उत्तर प्रदेश आदि प्रान्तों के श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में विश्राम कर हनुमान जी महाराज का भजन कीर्तन कर प्रसाद ग्रहण किया। आज रात्रि में एक श्रद्धालु बहराइच से पैदल चलकर कई दिनों की यात्रा करते हुए अयोध्या प्रभु श्री राम का दर्शन करने के उपरांत आज हनुमान मंदिर चिलबिला पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर में रुक कर सनातन धर्म और नई पीढ़ी को नशा मुक्त करने के लिए जागरूक किया। रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह संगम के लिए रवाना हुए। वहां से पैदल ही काशी विश्वनाथ बाबा का दर्शन करने जाएंगे। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन कर हनुमान भक्त सेवा में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा आदि की भी पूरी व्यवस्था की गई थी। जो श्रद्धालु यहां पर ठहरते हैं उन सबको पूरी व्यवस्था दी जा रही है। बहुत से श्रद्धालु स्वयं भोजन तैयार कर रहे हैं जिनके पास व्यवस्था नहीं है हनुमान भक्त प्रसाद की व्यवस्था करा रहे हैं। महाशिवरात्रि पर जो श्रद्धालु मंदिर परिसर पर ठहरेंगे सभी के लिए हनुमान भक्तों ने प्रसाद की व्यवस्था की है। सेवा में लगे किशन लाल, श्याम,अश्वनी, संजू, कपिल देव,सुरेश अग्रवाल, सत्य प्रकाश केडिया, रामगोपाल, आशीष कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, पंकज यादव, श्याम बाबू, सूरज उमरवैश्य, पप्पू, शनि महाराज, सोनू महाराज, आशीष लाइट, सुरेश माली, अशोक कुमार, विजय बाबू, अमन गुप्ता, श्याम बाबू, राकेश कुमार, हरिनाम सिंह, सचिन, विजय आदि भक्तगण सेवा में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें